NEET
स्टूडेंट अपनी लाइफ को बनाने के लिए बड़े सपने देखते हैं।और उन सपनों में से एक सपना है। डॉक्टर बनने का डॉक्टर बनने के लिए हमे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ता है।और एडमिशन के लिए हम NEET का एग्जाम पास करना पड़ता है।
अब बात करते हैं (NEET) है क्या?
NEET का फुल फॉर्म
(National eligibilityey cum Entranec test)
यह भारत में जूड़े मेडिकल कोर्स MBBS और BTS में एडमिशन लेने के लिए एक क्वालिफायर की परीक्षा होती है। परीक्षा पास करने के बाद आपको इसमे प्रवेश मिल जाता है। लेकिन आप को सबसे पहले 12 क्लास पास होना चाहिए (Physics,chemistry और Biology)
NTA(National testing Ageneye) NEET exam का आचरण करता है।
NEET परीक्षा दो चरणों में होता है.
UG & PG मे,
NEET(UG):-
MBBS & BDS जैसे कोर्स के लिए परीक्षा देना पड़ता है। NEET (UG) 5 मई 2019 को हुआ।और 5 जून 2019 को परिणाम घोषित हुआ।
NEET(PG):-
MS और MD जैसे
कोर्स के परीक्षा देना पड़ता है।हर साल 489 मेडिकल कॉलेज में इसकी परीक्षा होती है
NEET की जरूरत क्यों पड़ी?
आप सब के मन में एक सवाल होगा की NEET की जरूरत क्यों पड़ी? इसेसे पहले तो मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए 90 से ज्यादा परीक्षा हुआ करता था। इस परिस्थति में स्टूडेंट को 7 से 8 एग्जाम देना पड़ा था जिससे ज्यादा दबाव और पढाई साथ ज्यादा खर्चा उठाना पड़ता था?
समस्या को हल करने के लिए NEET परीक्षा लाया गया। जिससे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कर लेने के लिए एक ही परीक्षा देना पड़ता था। इस परीक्षा को देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिये।
(दोस्तों मै आशा करता हूं की आप NEET की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें और लाइफ में आगे बड़े)